रोहा श्री हनुमान जन्मोत्सव मेला समिति के तत्वावधान श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में आगामी 6अप्रैल से चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव मेला आयोजन की तैयारी जोरशोर से की जा रही है ।

     श्रीहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में पाँच अप्रैल को सांय तिन बजे रोहा पुरानीचारिआली छठपुजा घाट पर पुरोहित द्वारा मंत्रोचारण के साथ पुजाअर्चना के पस्चात कलश यात्रा रवाना होगी जो रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में समापन होगी।

   श्रीहनुमान जन्मोत्सव मेला समिति ने दी जानकारी के अनुसार 6अप्रैल को प्रात:10बजे श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में संकटमोचनश्रीरामभक्त हनुमान के विग्रह का जलाभिषेक,स्वास्तिवाचन और आरती के पस्चात दोपहर 1बजे भंडारे का आयोजन होगा। सांय 6बजे प्रभु की आरती,प्रसाद वितरण और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों का कार्यक्रम होगा।

   द्वितीय दिन सात अप्रैल को सांय को आरती,प्रसाद वितरण और भजनों का कार्यक्रम होगा।

 तृतीय दिन आँठ अप्रैल को सांय को आरती के पस्चात रात्री में भजन कीर्तन होगा।

 चतुर्थ एवं अंतिम दिन नौ अप्रैल को सांय को आरती, प्रसाद वितरण और रात्री आँठ बजे से श्रीसुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन की गंगा बहाई जायेगी। रात्री में भक्तो द्वारा पवनपुत्र बजरंग बली को संगीत के साथ  गजरा अर्पित कर चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव का समापन करेंगे ।

दुसरी और सात से नौ अप्रैल तक तिन दिनों तक अपराह्न तिन बजे से महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन होगा।

श्रीहनुमान जन्मोत्सव मेला समिति ने सभी कार्यक्रमों में सभी भक्तों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर पुण्यफल के भागी बनने का अनुरोध किया है।