लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच को लेकर जितना उत्साह दर्शकों में है उतने ही जोश से लबरेज टीम के खिलाड़ी भी हैं। टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ी भी देशी अंदाज में नजर आ रहे हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के दिग्गज क्रिकेटर और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने गुरुवार को देशवासियों को बेहद खास अंदाज में राम नवमी की शुभकामनाएं दींसुपरजायंट्स ने गंभीर की देखरेख में किया अभ्यास लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर बुधवार को टीम से जुड़ गए। टीम ने गुरुवार को गंभीर की देखरेख में खूब पसीना बहाया। अभ्यास सत्र के दौरान वे लगातार खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए
हालांकि, इस दौरान टीम के कप्तान केएल राहुल मौजूद नहीं थे। पहले मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुरुवार शाम लखनऊ पहुंची। हालांकि, थकान के चलते टीम ने अभ्यास नहीं किया। मेहमान टीम शुक्रवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।