अजयगढ:-पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा अवैध नशे को रोकने के लिये सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।जिसके तहत आज अजयगढ पुलिस के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कल्याणी बरकड़े व थाना प्रभारी हरिसिंह ठाकुर के निर्देशन में ग्राम उदयपुर के पास अवैध शराब का परिवहन करते एक चार पहिया वाहन के साथ लगभग 79 लीटर अवैध शराब के साथ जप्त किया गया।जिसमे 3 सफेद बोरियों में गोवा व देसी मसाला के 440 क्वाटर लगभग 79 लीटर शराब जप्त की गई।आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए।अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ धारा 118/23 के मामला पंजीबद्ध किया गया।कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक कुंजबिहारी,ब्रजमोहन चंदेल,प्रधान आरक्षक आइमत सेन,संतोष तोमर,बृषकेतू रावत,शंकर प्रताप सिंह,अशोक प्रजापति,आरक्षक खेमचंद्र,ओमप्रकाश,सर्वेन्द्र व चालक आरक्षक पंकज सिंह की महहत्वपूर्ण भूमिका रही।