रावतभाटा मे श्री श्याम परिवार रावतभाटा की ओर से मंगलवार रात गणेशनगर में बाबा खाटू श्याम का दरबार सजाया गया। इस दौरान श्याम प्रेमियों की ओर से बाबा की पंचम भजन संध्या एक शाम सुमरन लख दातार खाटू नरेश के नाम आयोजन किया गया। जिसमें मंदसौर के भजन प्रवाहक अजय पाटीदार सहित स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में दरबार सेवा रिंकू वैष्णव द्वारा की गई। भजन संध्या का विशेष आकर्षण भव्य दरबार, अखंड ज्योति, पुष्प इत्र वर्षा एवं अलौकिक श्रृंगार आकर्षक का केंद्र रही।भजन संध्या में रावतभाटा सहित दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा श्याम प्रेमी भरत निहलानी ने बताया कि 18 सदस्यों की टीम द्वारा पिछले 4 महीने से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हर महीने ग्यारस की पूर्व संध्या पर बाबा का दरबार सजाकर भजन संध्या का आयोजन होता है।