खेत में जमीन के अंदर गड़ा मिला भालू सांभर की हड्डी भी हुई बरामद
पन्ना जिले के देवेंद्र नगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत आने वाले इटवा खास ग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां वन विभाग की टीम को एक खेत के पास भालू का सव जमीन में गड़ा मिला
साथी ही खेत के पास बने तालाब में सांभर की हड्डियां एवं माश भी बरामद हुआ साथ ही विभाग ने जब इस पूरे मामले की तहकीकात की तो शिकार करने वाला विद्युत तार बरामद हुआ एवं घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया यह पूरा मामला शिकार करने के मामले से जुडा हुआ हैं जहां बीते दिनों इस पूरी घटना को अंजाम दिया वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है