नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड ने सोमवार को दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन श्रीलंका को एक पारी और 58 रन के विशाल अंतर से मात दी। वेलिंगटन में खेले गए टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके अपनी 580/4 के स्‍कोर पर घोषित कर दी थी। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी केवल 164 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इस तरह पहली पारी के आधार पर न्‍यूजीलैंड को 416 रन की विशाल बढ़त मिली थी। फिर कीवी टीम ने श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने को बाध्‍य किया। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 358 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह न्‍यूजीलैंड ने दूसरा टेस्‍ट विशाल अंतर से अपने नाम किया।

बता दें कि इस जीत के साथ ही न्‍यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में श्रीलंका का 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। मेजबान टीम ने पहला टेस्‍ट आखिरी गेंद पर जीता था।