Nh39 पर मिले शव की हुई शिनाख्त परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस व वकीलों पर लगाए आरोप
एनएच 39 में मिला था युवक शव,शिनाख्त के बाद परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप,कोर्ट में चल रहा था दहज प्रथा का केश,पुलिस बगैर पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार करने का बना रही दबाब
एंकर-कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजूरी कुड़ार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि खजुरी निवासी युवक लक्ष्मी प्रसाद का पन्ना न्यायालय में दहेज प्रथा का केश चल रहा था।युवक कोर्ट में पेशी के लिए आया था। लेकिन घर नही पहुँचा और 18 मार्च की सुबह युवक का शव देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने एनएच 39 से बरामद किया।जिसके बाद युवक की शिनाख्त हुई और पुलिस ने शव का बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजनों को सुपुर्द कर दिया।और बीती रात्रि से पुलिस के द्वारा युवक के अंतिम संस्कार करने का दबाव परिजनों पर बना रही है।वहीं परिजनों ने पन्ना के दो बकीलो पर हत्या कर शव फिकवाने का आरोप लगा रहे हैं।
वीओ-1 जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुबहिया ग्राम के पास 18 मार्च की सुबह एनएच 39 में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी।दुर्घटना का शिकार हुए युवक का सिर धड़ से अलग पाया गया था।शव क्षत-विक्षत अवस्था में था।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।और शव के शिनाख्त करवाई।जिसके बाद पता चला कि युवक पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी कुड़ार गांव का निवासी था।जिसका नाम लक्ष्मी प्रसाद वर्मा था।और 17 मार्च को घर से कोर्ट पेशी के लिए गया था।जहां परिजनों के बताए अनुसार लड़की पक्ष के बकीलो ने जबरन पैसे मांगने पर विवाद किया।और मारपीट की।जिसके बाद परिजन हरिजन थाना पहुँचे।और एफआईआर करवाने की कोशिश की।लेकिन पुलिस ने भगा दिया।वहीं 18 मार्च की सुबह युवक का क्षत विक्षत हालत में शव देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में एनएच 39 सड़क मार्ग में दुबहिया गांव के पास मिला।लेकिन मौके न कोई वाहन मिला।और न ही घटना करने वाला वाहन जब्त हुआ।मौके पर युवक सिर्फ शव मिला था।जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।और उनके घर भिजवा खजुरी भिजवा दिया।उसके बाद युवक के घर पुलिस ने कड़ा पहरा जमा लिया।और पुलिस के द्वारा शव अंतिम संस्कार करवाने का दबाब बनाया जा रहा है।जिससे परिजन दहसत में है।और वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं इस पूरे मामले पर पन्ना एसडीओपी का कहना है कि मामले की परिजनों को शव का पोस्टमार्टम न होने की शंका है।इसिलए रिपीएम करवाया जा रहा है।और परिजनों ब्यान और शिकायत कर आधार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।