बिजली कर्मियों की हड़ताल से उत्तर प्रदेश में व्यवस्था चरमरा गई है. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर, कानपुर, मेरठ जैसे बड़े मंडलों में पिछले 12 घंटों से बिजली गुल बतायी जा रही है. जिसकी वजह से लोग आज सुबह काम पर भी नहीं जा पाए. क्योंकि टंकियों में नहाने तक का पानी नहीं बचा था. यही नहीं कारखाने भी कल से बंद पड़े हैं. यदि आपके कस्बे या शहर में बिजली आपूर्ती नहीं हो रही है तो पावर कार्पोरेशन के टोल फ्री नंबर्स पर कॅाल कर सकते हैं. ताकि विभागीय अधिकारियों को आपके शहर की जानकारी मिल सके.

आपको बता दें कि यदि आपके यहां बिजली संबंधी कोई भी समस्या है जैसे तार टूटना, खम्बा टूटना, या ट्रांसफार्मर फुकना आदि तो 24/7 हेल्पलाइन नंबर्स पर कॅाल कर सकते हैं. यही नहीं उपभोक्ता ट्विटर (@1912PVVNL)पर भी अपने क्षेत्र की बिजली कटौती की शिकायत कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 1912 पर या 1800 सीरीज के नंबर आलाधिकारियों को सूचित करें. जिससे आपके क्षेत्र की बिजली आपूर्ती जिस भी वजह से बाधित होगी. तत्काल ठीक कराई जाएगी.