एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्य के रिजल्ट से पहले बवाल शुरू हो गया है। हार-जीत के लिए हर दांव पेच का खेल चल रहा है। सुबह बीजेपी ने एक पार्षद तोड़ा तो शाम को वोटों की गिनती के बाद मेयर शैली ओबरॉय ने एक पार्षद का वोट खारिज कर दिया है। हालांकि, सेक्रेटरी आफिस यह मानने को तैयार नही की वोट इनवैलिड है। इस बीच सदन में जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई है। बवाल बढ़ता देख मेयर ने फिर से वोटों की गिनती का आदेश दे दिया है। एमसीडी की कार्यवाही और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए।

मेयर शैली ओबरॉय ने अब फिर से काउंटिंग का दिया आदेश। सदन में शोर कर रहे पार्षदों को मेयर की चेतावनी। सीट पर नहीं बैठेंगे तो सस्पेंड कर दिए जाएंगे। मेयर को इलेक्शन कमीशन के कर्मचारी लगातार समझा रहे हैं कि वोट वैलिड था। रीकाउंटिंग न कराएं। लेकिन मेयर मानने को तैयार नहीं हैं, कहा -इनवैलिड वोट को मैं वैलिड नही कह सकती।

मेयर शैली ओबरॉय के एक पार्षद के वोट खारिज करने को लेकर बवाल हो गया है। इलेक्शन कमीशन के असिस्टेंट मेयर को समझने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेयर उनकी बातें भी दरकिनार कर दिया। निगम सचिव भी अड़ गए हैं। वो मेयर के फैसले से सहमत नहीं। सेक्रेटरी समझाने में लगे हुए हैं। लेकिन मेयर नहीं मान रही हैं। निगम सचिव उठकर बाहर गए।