मुम्बई सायबर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करनेवाले गिरोह का किया पर्दाफाश। ओएलएक्स पर शॉपिंग करनेवाले लोगों को शिकार बनाते थे राजस्थान के भरतपुर से ऑपरेट कर रहा था ये गिरोह। इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए मुम्बई पुलिस की सायबर क्राइम ब्रांच पांच दिन से मुहिम चला रही थी, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सर्च ऑपरेशन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 एटीएम कार्ड,36 सिमकार्ड,8 मोबाइल फोन सहित 2 लाख कैश भी जब्त किया गया है.। यह गैंग ओएलएक्स ऐप का इस्तेमाल कर इस ऐप पर शॉपिंग करनेवाले खरीदारों के लाखो रुपये निकालकर चंपत ही जाते। अब तक की गई धोखाधड़ी में तकरीबन 951 से ज्यादा सिमकार्ड, 835 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया है।
नये साल के मौके पर मुम्बई साइबर क्राइम ब्रांच की ये बड़ी कार्यवाई कही जा रही है।