उनियारा.राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित मोबाईल वैन को बुधवार, 20 नवम्बर 2024 से 25 नवम्बर 2024 तक तालुका विधिक सेवा समिति उनियारा द्वारा आमजन को विधिक जागरूकता हेतु संचालित की जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) उनियारा डॉ. सुरभि सिंह ने बताया कि तालुका में विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता हेतु विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमजन को विधिक सेवा जागरूकता दल द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 के बारे में, रालसा व नालसा द्वारा संचालित योजना, बाल श्रम रोकथाम, बाल विवाह निषेध अभियान, बंधवा मजदूरी, प्ली बार्गेनिंग, पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, साक्षी संरक्षण स्कीम 2018, एनजीटी की ऑनलाइन सेवा के बारे में, खुले कुएं एवं बोरवेल से जनहानि एवं पशुओं की हानि होने की सम्भावना पर सावधानी बरतने, पर्यावरण संरक्षण, सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा के पोर्टल, नि:शुल्क विधिक सहायता आदि के बारे में जागरूकता हेतु मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन उनियारा के अध्यक्ष कमल कासलीवाल, एडवोकेट एम. लईक खान, बाबूलाल कासलीवाल, गोविन्द शर्मा, मुजम्मिल सारण, वकील अहमद, कन्हैया ठाडा, अभियोजन अधिकारी जीतमल मीणा व तालुका विधिक सेवा समिति सचिव बनवारी लाल यादव आदि की उपस्थिति में मोबाईल वेन को रवाना किया गया।