अखिल असम लेखिका समारोह समिति की रोहा शाखा समिति ने अपना गौरवपूर्ण 25वां वर्ष संपूर्ण कर रजत जयंती वर्ष में पदार्पण करने पर अपना दो दिवसीय रजत जयंती वर्ष आगामी 17दिसंबर से दो दिवसीय विस्तृत कार्यक्रमों के साथ मनाने की तैयारी जोरशोर की जा रही है।रोहा शाखा लेखिका समारोह समिति की अध्यक्षा मनोरमा भुंया, संपादिका विजया गोगोई, कार्यकारी अध्यक्षा दिप्तीदेवी शर्मा और उपाध्यक्षा निरू बोरा ने दी जानकारी के अनुसार समारोह के प्रथम दिन 17दिसंबर को प्रात:9बजे शाखा अध्यक्षा मनोरमा भुंया झंडारोहन और समिति सदस्याओं द्वारा 25द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ ही स्मृतितर्पन करेगी हेमप्रभा बरदलै,10 बजे से अध्यक्षा मनोरमा भुंया की अध्यक्षता में विषय छांट सभा,11बजे से नन्हे मुन्नै बच्चों के बिच गीत,नृत्य, कविता आवृत्ति प्रतिस्पर्धा अनुष्टितहोगी।दोपहर 2बजे से "गर्भवती मातृ और प्रस्सुती महिलाएं लेने वाले जतन और सावधानता"शिर्षक स्वास्थ्य जागरूकता सभा।सभा में वक्ता के तौर उपस्थित रहेगी प्रसुती रोग विशेषग्य डां भास्वती हा जरी का।
समारोह के द्वितीय दिन 18दिसंबर को प्रात:10बजे से शाखा अध्यक्षा मनोरमा भुंया की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन अनुष्टित होगा। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर आभा बोरा,सम्मानीय अतिथि के तौर पर डां थुनू कलिता,डां शरत बरकटकी,डां वेद कुमार चलीहा,अकन देवी और सावित्री भुंया गोगोई उपस्थित रहेंगे ।निदिष्ट वक्ता के तौर पर डां राजश्री बोरा उपस्थित रहने के साथ ही मुखपत्र सँपाकली,कविता ग्रंथ "जूनुका"और समिति सदस्याओं द्वारा प्रकाशित ग्रंथों का विमोचनहोगा।साथ ही प्रतिस्पर्धा के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
Sponsored
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं