दूध देते नर बकरे
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बुरहानपुर जिले में अजब - गजब मामला सामने आया है, दरअसल बुरहानपुर में ऐसे बकरे चर्चा का विषय बने हुए है जंहा बकरे दूध देते है। हां सुनकर अजीब लगेगा किन्तु यह सही है।
वॉइस ओवर 01:- बुरहानपुर जिले में एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल बुरहानपुर में बकरे भी दूध देते हैं. यह बात सुनने में भले ही अजीब लगती हो लेकिन सच है। बुरहानपुर में गोट फार्मिंग करने वाले डॉ तुषार नेमाड़े के फार्महाउस में एक दो तीन नहीं बल्कि चार ऐसे बकरे हैं, जो कि दूध देते हैं। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आ रहे हैं। बकरों का दूध ₹300 लीटर तक बेचा जा रहा है। वर्तमान समय में यह आश्चर्य का विषय भी है।
इस गॉट फार्मींग की विशेषता यह है की यहा पर कुल 400 बकरे बकरिया है। जिनमे देशी विदेशी की 14 नस्ल के बकरे बकरिया है। जिनकी किमत 45 हजार रुपए से 2 लाख तक की है। बकरे बकरियो की प्रजातिया बीटल, हंसा, हैदराबादी, पतिरा, हाईपेड, अफ्रीकन, बोर ,सोजत, तोतापरी, कोटा है।
जब हमने जाना की किसी विशेष मौसम ,क्या कारण से ऐसा होता है।
तब संचालक डॉक्टर तुषार नेमाडे ने बताया की सर्दी के मौसम में हार्मोंस के बदलाव के कारण ब्रीडिंग के लिय लाए हुए बकरे 250 ग्राम तक दूध देते है।
-- प्रीतीसिंह, बुरहानपुर ट्रेनिंग प्राप्त कर्तारजत पाल ठाकुर, नि. धार ट्रैनिंग प्राप्त कर्ता
डॉ तुषार नेमाडे,
पशुचिकित्सक,संचालक