लखनऊ। राजधानी लखनऊ में उत्तर रेलवे के आलमनगर-उत्तरेठिया (बाईपास) रेलवे लाइन के बंगला बाजार-बिजनौर मार्ग पर स्थित 1180.9 मीटर लंबाई (लागत रू. 121.91 करोड़) 04 लेन रेल ओवरब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की। 

इस फ्लाईओवर का संचालन शुरू हो जाने से अंबेडकर विश्वविद्यालय- ट्रांसपोर्ट नगर को आने-जाने रमाबाई अंबेडकर मैदान व इससे जुड़े करीब एक दर्जन मार्गों से गुजरने वाले लाखों लोगों को काफी राहत मिलेगी एवं इससे बिजनौर मार्ग, बिजनौर रोड से आने वाले ट्रैफिक समेत शहीद पथ, तेलीबाग, कानपुर रोड, जेल रोड, आशियाना, चारबाग, बंथरा, आलमबाग, हजरतगंज के बीच आवागमन आसान होगा और समय की भी बचत होगी। इस ओवर ब्रिज के शुरू हो जाने से अब जहां बगला बाजार- बिजनौर मार्ग रेलवे लाइन पर ट्रेनों के संचालन के समय क्रॉसिंग पर लंबा जाम नहीं लगेगा तो वही ऑफिस और काम पर आने जाने वाले लोगों को वक्त भी कम लगेगा।

 लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रही।