भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोग लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Statiq ने Hyundai ChargeMOD और GLIDA से किया करार किया है। कंपनी अगले 2 साल में 5 हजार नए EV चार्जर लगाने जा रही है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा समय में उसके पास 1.5 लाख से अधिक यूजर्स का कस्टमर बेस है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारत के लीडिंग इलेक्ट्रानिक व्हीकल (EV) चार्जिंग नेटवर्क Statiq ने हुंडई, चार्जमॉड और GLIDA जैसे CPOs के साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप की बदौलत भारत में चार्जिंग इंफ्रा को तगड़ा बूस्ट मिलने वाला है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स, स्टैटिक मोबाइल ऐप के माध्यम से इन CPOs के चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच सकेंगे।
EV Users की कम होगी टेंशन
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोग लगातार बढ़ रहे हैं और EV Users की यह संख्या व्यापक और सुलभ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की तत्काल आवश्यकता पर जोर देती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने सभी भागीदार CPOs द्वारा संचालित सभी चार्जर्स को स्टैटिक ऐप में सरलता से एकीकृत करेगी। इससे यूजर्स को चार्जिंग स्टेशनों के बड़े नेटवर्क को देखने और उन तक पहुंचने में मदद मिल सकेगी। इसमें मौजूदा चार्जर और भविष्य में इंस्टॉल होने वाले चार्जर को भी शामिल किया गया है।
स्टैटिक के CTO और को-फाउंडर राघव अरोड़ा ने EV मालिकों के जीवन को सरल बनाने और CPOs के नेटवर्क के उपयोग को बढ़ाने में साझेदारी की क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया। इस बारे में उन्होंने कहा-