भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी में ऐसे कई नेता हैं, जो अपने रिश्तेदारों परिवार वालों और करीबियों को टिकट दिलाने की फिराक में लगे हुए थे। गुजरात के ही एक भाजपा सांसद ने अपने परिजनों को टिकट दिलाने के लिए जोर-आजमाइश भी की, लेकिन पार्टी ने स्पष्ट संदेश दिया कि रिश्तेदारों को टिकट किसी कीमत पर नहीं दिया जाएगा...
गुजरात में इस बार भारतीय जनता पार्टी कई विधायकों के टिकट काटने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में जिन विधायकों को इस बात का अंदाजा है कि उनका टिकट कटने वाला है, वह अपने रिश्तेदारों और करीबियों तथा परिजनों को टिकट दिलाने की तैयारी में लग गए हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने ऐसे नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने से साफ तौर से न सिर्फ मना किया है बल्कि उनको कड़ा संदेश भी दिया है कि वह ऐसे कोई भी प्रयास न करें। अनुमान है मंगलवार या बुधवार तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित कर दी जाएगी।
गुजरात में पहले चरण के चुनाव की तकरीबन तैयारियां पूरी होने वाली हैं। अगले सोमवार को पहले चरण में होने वाले मतदान के नामांकन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अहमदाबाद में आयोजित राज्य चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण में होने वाली विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की चर्चा हुई। प्रत्येक विधानसभा से तीन भाजपा के नेताओं के नाम को चुना गया। हालांकि अभी तक टिकट किसे दिया जाएगा, इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी पहले चरण में कई विधायकों के टिकट काटने के पक्ष में दिख रही है। यही वजह है कि नाम फाइनल होने में देरी भी हो रही है।