रोहा चापरमुख में भी आज लोकआस्था और सुर्योपासना का महापर्व श्रद्धालुओं द्वारा धुमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाने के साथ ही श्रद्धालुओं ने अस्तचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित किया।
रोहा चापरमुख में आज महापर्व छठपुजा के तृतीय दिन श्रद्धालु अपराह्न तिन बजे अपने अपने परिवार मित्रों के साथ गाजेबाजे के साथ रोहा पुरानीचारिआली और चापरमुख मारवाड़ी पट्टी स्थित कलंग नदी छठपुजा घाट पहुंच भगवान भास्कर और निर्मित विग्रहों की पुजा अर्चना कर अस्तचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्ध्य अर्पीत कर अपने परिवार सहित देश समाज की मंगल कामना की। आज छठपुजा के दौरान घाट पर सैकड़ों छठव्रत धारियों सहित सैकड़ों पुरूष, महिला, बच्चों, युवक युवतियों ने दर्शनकिया।साथ ही घाट पर भोजपुरी समुदाय के साथ काफी संख्या में मारवाड़ी, असमीया,बेंगुली समुदाय के पुरूष महिलाओं ने मा टेक आशिर्वादलिया।दुसरी और काफी श्रद्धालुओं को रास्ते पर दंडवत प्रणाम कर छठपुजा घाट पहुंचते परिलक्षित हुवा।गत28अक्टुबर को नहाय खाय के साथ शुभारंभ चार दिवसीय महापर्व के चतुर्थ एवं अंतिम दिन 31अक्टुूबर को श्रद्धालु प्रात:घाट पहुंचकर भगवान भास्कर को प्रात:कालीन अर्घ्य अर्पित कर छठव्रति व्रत का पारण कर चार दिवसीय महापर्व का समापन करेंगे ।