मोरानहाट थाना अंतर्गत मोरान - सोनारी सड़क के किनारे 1 नंबर वार्ड स्थित गुड्डू सिंह के मोरान अटो पार्ट्स दुकान में एक व्यक्ति ने हंगामा करते हुए गालीगलौज।
गुड्डू सिंह के अनुसार मोरान बाटामारा निवासी परेश गोगोई ने दुकान में समान उधर मांगा व्यवसायी द्वारा उधारी देने से मना करने पर परेश ने दुकान का सामान आदि फेंक दिया और एक लोहे की टुल लेकर गुड्डू सिंह पर प्रहार किया। हलाकि इस हमले में गुड्डू सिंह किसी तरह बच गए।
आसपड़ोस के लोगों और अन्य दुकानदारों ने परेश गोगोई को समझाने का प्रयास किया मगर उसने किसी की एक नहीं सुनी। आखिर में त्रस्त गुड्डू सिंह ने मोरानहाट पुलिस को मामले की सुचना दी । मौके पर उपस्थित मोरानहाट थाना प्रभारी अतुल पाटर तथा यातायात प्रभारी मैनुल इशलाम ने स्थिति का जायजा लिया और उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया।
दुसरी तरफ मोरान आंचलिक व्यवसायी संस्था के अध्यक्ष मयूर बरुवा ने भी गुड्डू सिंह से घटना पर चर्चा की और कहा कि मोरान में व्यवसायी शांति से व्यवसाय कर सके इसके लिए संस्था सदैव तत्पर रही थी और आगे भी रहेगी।