चराईदेव बातोरी का द्वादश वर्षपूर्ति व पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया गया । चराईदेव जिला से प्रकाशित प्रतिष्ठित पाक्षिक समाचार पत्र चराईदेव बातोरी की ओर से आज गुवाहाटी प्रेस क्लब सभाकक्ष में कई विशिष्ट व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में कर्म दक्षता के आधार पर पुरस्कार प्रदान किया गया।