जनपद आजमगढ़ के थाना जीयनपुर में,नेरिटी ऐप का दिखा असर लेखपाल पर हमला करने वाले प्रधान पति सहित दो गिरफ्तार।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ के थाना जीयनपुर में,लेखपाल से मारपीट तथा राजस्व विभाग का नक्सा फाड़ने के संबंध में,नेरिटी ऐप के माध्यम से खबर को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया गया था।जो खबर चलने के चौबीस घंटे के अंदर नेरिटी ऐप का दिखा असर।बताते चलेकि पुलिस ने,बीते दिन शनिवार को दिन में, भूमि सीमांकन के लिए।भुवना बुजुर्ग गांव में, गए क्षेत्रीय लेखपाल पर हमला करने के साथ ही बंदोबस्ती नक्शा फाड़ कर सरकारी कार्य में, बाधा पहुंचाने वाले प्रधानपति समेत दो लोगों को क्षेत्र के चुनुगपार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। सगड़ी तहसील में, तैनात लेखपाल रघुवंश सिंह शुक्रवार को दिन में, एसडीएम सगड़ी के निर्देश पर भुवना बुजुर्ग गांव में, विवादित भूमि का सीमांकन करने गए थे। उस दौरान गांव के प्रधान पति श्यामअचल राजभर एवं उनके समर्थकों ने लेखपाल के साथ मारपीट करते हुए। बंदोबस्ती नक्शा फाड़ दिए। इस मामले में, पीड़ित लेखपाल की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में, प्रधानपति समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने शनिवार को दिन में, चुनुगपार मोड़ से हमले के आरोपित प्रधानपति श्यामअचल राजभर एवं रवीन्द्र राम को गिरफ्तार कर लिया।