पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री प्रकाश बुटानी प्रमुख मुख्‍य संरक्षा अधिकारी और महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार प्राप्‍त कर्ताओं के साथ।

      पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री प्रकाश बुटानी ने पश्चिम रेलवे के सभी छह मंडलों के 9 कर्मचारियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्‍पादन के द्वारा योगदान देने के लिए सम्मानित किया। इन कर्मचारियों को अगस्‍त, 2022 के के दौरान ड्यूटी में उनकी सतर्कता और अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान और परिणामस्‍वरूप सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया गया। इन 9 कर्मचारियों में से 3-3 कर्मचारी मुंबई सेंट्रल एवं रतलाम मंडल से, 2 कर्मचारी अहमदाबाद मंडल से और 1 कर्मचारी वडोदरा मंडल से हैं। इस बैठक में विभिन्‍न विभागों के प्रमुख विभागाध्‍यक्ष (PHODs) उपस्थित थे, जबकि सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री बुटानी ने सम्मानित किए गए कर्मचारियों की सतर्कता की सराहना की और कहा कि वे सभी कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय आदर्श हैं। सम्मानित किए गए कर्मचारियों ने संरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ब्रेक बाइंडिंग, हॉट एक्‍सल एवं पहियों से चिंगारी निकलने का पता लगाना, रेल एवं ट्रैक फ्रैक्चर का पता लगाना, पहियों में हेयरलाइन क्रेक का पता लगाना, अप्रिय घ्‍टनाओं को रोकने के लिए लिए आपातकालीन ब्रेक लगाना, गुजरती ट्रेन से चिंगारी अथवा धुएं का पता लगाकर सूचना देने आदि जैसे संरक्षा से संबंधित कार्यों को करते हुए ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने में उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई। पश्चिम रेलवे को उन सभी पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों पर गर्व है जिन्होंने अपनी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को टालने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। 

***********

 प. रे. प्रेस विज्ञप्ति क्र. 2022/10 मुंबई, 17 अक्‍टूबर, 2022

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा नौ कर्मचारियों

को संरक्षा पुरस्कार से किया गया सम्मानित  

पत्रकार _ रवि बि. मेघवाल 

Sms news 

SOCIAL media sandesh 

Live letest fast post upload