असम के गोलाघाट और पड़ोसी राज्य नागालैंड के वोखा जिले के बीच अंतराज्यिक सीमांत क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विषयों पर आज चर्चा करने के लिए मेरापानी स्थित सीआरपीएफ 142 बटालियन के शिविर में उपायुक्त स्तर की एक बैठक सम्पन्न हुई। गोलाघाट के जिला उपायुक्त डॉ पी उदय प्रवीण और नागालैंड के वोखा जिले के उपायुक्त अजीत कुमार रंजन ने इस बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान गोलाघाट पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर और वोखा जिले की पुलिस अधीक्षक दिनचेंगफा बरुवा, धनसिरी के महकमाधिपति, सीआरपीएफ के 142 बटालियन के कमांडेंट भरत कुमार वैष्णव, सीआरपीएफ 155 बटालियन के कमांडेंट अविनाश शरण के साथ ही बी, सी और डी सेक्टर के सीमांत दंडाधीश डीएफओ, गोलाघाट और बी, सी और डी सेक्टर पर तैनात सीआरपीएफ के सेक्टर कमांडर शामिल भी बैठक में उपस्थित रहे।