अहमदाबाद रेल मंडल पर ‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ रेल’ मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। यह पखवाड़ा 16 सितंबर से 2 अकटूबार, 2022 तक मनाया जा रहा है। पखवाड़े का पहला दिन ‘स्वच्छ जागरुकता दिवस’ के रूप में मनाया गया।
अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक श्री तरुण जैन द्वारा अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। डीआरएम श्री जैन द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से प्रति वर्ष 100 घंटे श्रमदान करने का संकल्प दिलाया गया। अहमदाबाद मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी स्टेशन मैनेजर द्वारा सभी रेल कर्मचारियों व कांट्रैक्ट क्लीनिंग स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी एवं उन्हे स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
मण्डल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की, इस पखवाड़े के दौरान रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में सार्वजनिक उपयोगिताओं की स्वच्छता पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से समाप्त करने तथा कार्यालयों में प्लास्टिक के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए सभी को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री अनंत कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री दयानंद साहू, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री हर्षद वाणिया, वरिष्ठ मण्डल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक श्री एस टी राठौड सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा रेलकर्मी उपस्थित थे।
*****
Sms news live letest updates
Social media sandesh