कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार, खेड़ा और कन्हैया कुमार के अलावा पार्टी के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया, पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंघला, भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव चंद यादव, पूर्व महासचिव सीताराम लांबा और उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला भी बतौर 'भारत यात्री' राहुल गांधी के साथ पूरी यात्रा में होंगे।
कांग्रेस की सात सितंबर से आरंभ होने वाली 'भारत जोड़ो' यात्रा में राहुल गांधी के साथ कुल 117 नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करेंगे
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2022/09/nerity_77a69a517ee3f90556a7ab92953e04bd.jpg)