रेल प्रशासन द्वारा रामदेवरा मेला और पूजा सीजन के दौरान होने वाली अत्यधिक यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन का 1 अगस्त से 30 अक्टूबर 2022 तक ओसिया स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।जिसका विवरण इस प्रकार है:

1. ट्रेन संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन ओसियाँ स्टेशन पर 08:08 बजे पहुंचकर 08:10 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगी।

2. ट्रेन संख्या 14803 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन ओसियाँ स्टेशन पर 19:36 बजे पहुंचकर 19:38 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी।

पत्रकार :- रवि बी. मेघवाल.... 

Sms news @social_media_sandesh