पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 12833/12834 अहमदाबाद-हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस को 04 सितंबर 2022 से बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
पूर्व में उक्त ट्रेन को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नागपुर मंडल के काचेवानी स्टेशन पर डबल ट्रैक कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग कार्य के लिए ब्लॉक के चलते दिनांक 30.08.2022 से 04.09.2022 तक रद्द किया गाया था।
पत्रकार _ रवि बी. मेघवाल
#sms #sms01