संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने देश की ओर से पहुंचाई जा रही मदद का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक अफगानिस्तान को 40,000 मीट्रिक टन से अधिक गेहूं भेजा है।इस तरह हमने काबुल के पड़ोसी और पुराने साझेदार के रूप में अपनी स्थिति सुनिश्चित की है।
रुचिरा ने अफगान लोगों के साथ ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'हमने सुरक्षा परिषद में बार-बार कहा है कि शांति और स्थिरता की वापसी सुनिश्चित करने का भारत पक्षधर है। अफगान लोगों से हमारे मजबूत ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंध हैं।'फगानिस्तान को मानवीय सहायता के कई शिपमेंट भेजे'
रुचिरा कंबोज ने कहा कि अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से की गई अपील के जवाब में हमने कदम उठाए हैं। भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के कई शिपमेंट भेजे हैं। उन्होंने कहा, '10 बैचों में 32 टन चिकित्सा सहायता भेजी गई है, जिसमें आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, टीबी रोधी दवाएं और कोरोना टीकों की 50,0000 खुराक शामिल हैं। ये चिकित्सा खेप विश्व स्वास्थ्य संगठन और काबुल के इंदिरा गांधी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल को सौंपी गई है।'