नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया और टेलीकॉम सेचुरेशन के दो बड़े एलिमेंट है। इसलिए अब इस ओर कदम आगे बढ़ाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये वादा किया था कि सरकार अब हर स्कीम को सैचुरेशन लेवल पर लेकर जाना चाहती है. यानी कोशिश यह की जाएगी कि देश के हर शख्स तक विकास पहुंचे, ऐसा केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा। उन्होने कहा कि 31 हजार गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी देने के लिए सरकार ने 26,316 करोड़ का पैकेज मंजूर किया है। इस पैकेज को सैचुरेशन कवरेज के रूप में पहचाना जाएगा।

बुधवार को कैबिनेट ने बीएसएनएल (BSNL) में जान फूंकने के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज को भी मंजूरी दी थी।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मंत्रिमंडल ने 29,616 बचे हुए गांवों को कवर करने के लिए कुल 26,316 करोड़ रुपये के पैकेज को मंज़ूर किया है जो कि सेचुरेशन कवरेज के नाम से जाना जाएगा: केंद्रीय मंत्री <a href="https://twitter.com/AshwiniVaishnaw?ref_src=twsrc%5Etfw">@AshwiniVaishnaw</a><br> <a href="https://twitter.com/hashtag/CabinetDecisions?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CabinetDecisions</a> <a href="https://t.co/1ENLWUHTDj">pic.twitter.com/1ENLWUHTDj</a></p>&mdash; पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) <a href="https://twitter.com/PIBHindi/status/1552531188879093761?ref_src=twsrc%5Etfw">July 28, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

टेलीकॉम डाटा व सेटेलाइट माध्यम से बहुत ही बारीकी से सर्वे किया गया है, उसमें पता चला है कि 25 हजार गांव ऐसे हैं, जहाँ नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने की जरूरत है। इसलिए आज कैबिनेट ने इन गांवों को कवर करने के लिए 26316 करोड़ का पैकेज अप्रूव किया है। सैचुरेशन कवरेज के नाम से जाना जाएगा इसके अंतर्गत इन गांवों को कवर किया जाएगा। यह जानकारी अश्विनी वैष्णव ने दी है।