नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया और टेलीकॉम सेचुरेशन के दो बड़े एलिमेंट है। इसलिए अब इस ओर कदम आगे बढ़ाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये वादा किया था कि सरकार अब हर स्कीम को सैचुरेशन लेवल पर लेकर जाना चाहती है. यानी कोशिश यह की जाएगी कि देश के हर शख्स तक विकास पहुंचे, ऐसा केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा। उन्होने कहा कि 31 हजार गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी देने के लिए सरकार ने 26,316 करोड़ का पैकेज मंजूर किया है। इस पैकेज को सैचुरेशन कवरेज के रूप में पहचाना जाएगा।
बुधवार को कैबिनेट ने बीएसएनएल (BSNL) में जान फूंकने के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज को भी मंजूरी दी थी।
टेलीकॉम डाटा व सेटेलाइट माध्यम से बहुत ही बारीकी से सर्वे किया गया है, उसमें पता चला है कि 25 हजार गांव ऐसे हैं, जहाँ नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने की जरूरत है। इसलिए आज कैबिनेट ने इन गांवों को कवर करने के लिए 26316 करोड़ का पैकेज अप्रूव किया है। सैचुरेशन कवरेज के नाम से जाना जाएगा इसके अंतर्गत इन गांवों को कवर किया जाएगा। यह जानकारी अश्विनी वैष्णव ने दी है।