मोरान पौरसभा के वार्ड नंबर 6 को आदर्श वार्ड बनाने की घोषणा की मंत्री जुगेन मोहन ने
मोरान पौरसभा के वार्ड नंबर 6 में 21 सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन कर असम सरकार के राजस्व, आपदा प्रबंधन और पहाड़ी क्षेत्र विकास मंत्री, जुगेन मोहान ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को राज्य के प्रत्येक नगरपालिका में आदर्श वार्ड बनाने का शुभारंभ किया जाएगा, इस कड़ी में मोरान पौरसभा ने 6 नंबर वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के लिए चुना है ।