समस्त देश भर की भांति रोहा, चापरमुख में लोकआस्था और सुर्योपासना का महापर्व छठ पुजा श्रद्धा पूर्वक मनाने के साथ ही श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पीत कर समस्त क्षेत्र छठी मैया और भगवान भास्कर की जयकारों से भक्तिमय बना दिया।
गत शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरु 4दिवसीय लोकआस्था और सुर्योपासना का महापर्व छठ पुजा के द्वितीय दिन खरना और तृतीय दिन आज रोहा पुरानीचारिआली स्थित कलंग नदी छठ पुजा घाट पर हिंदुस्तानी शिव मंदिर समिति और चापरमुख मारवाड़ी पट्टी में छठ पुजा सेवा समिति के तत्वावधान में अनुष्टित छठ पुजा में श्रद्धालों और छठव्रती अपने परिवार के साथ घाट पर पहुंच घाटों में निर्मित वेदीयों के समक्ष श्रद्धालु और छठव्रती धुप,द्वीप प्रज्वलन कर अक्षत चढा छठी मैया के गीतों को साथ पुजा अर्चना करने के साथ ही श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की पुजा अर्चना करअस्तचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पीत कर समस्त क्षेत्र छठी मैया और भगवान भास्कर की जयकारों से भक्तिमय बना दिया। साथ ही छठ पुजा समितियों द्वारा महानायक जुबिन गर्ग को खो देने के गम में छठ पुजा सादगीपूर्ण मनाने के साथ ही समितियों द्वारा छठ पुजा घाट पर जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि अनुष्ठान का आयोजन किया जिसमें समिति सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने जुबिन गर्ग के प्रतिचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही घाट पर जुबिन गर्ग के कालजयी गीत बजते रहे।
साथ ही मंगलवार को श्रद्धालु उदीयमान भगवान भास्कर को प्रात:कालीन अर्घ्य अर्पीत और छठव्रती व्रत का पारण कर ४दिवसीय महापर्व का समापन करेंगें।