आप्रेशन के दौरान प्रसूता की मौत देखे रिपोर्ट में
जनपद जौनपुर तहसील मछलीशहर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में,बीते दिन सोमवार की देर शाम प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई, जबकि नवजात जीवित है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाने में जुटी है।सिकरारा थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव निवासी बिंदु यादव(32) पत्नी सुनील यादव सोमवार की सुबह प्रसव होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाॅक्टर ने ऑपरेशन से प्रसव कराया। बच्ची पैदा होने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। अधिक रक्तस्राव होने से मरीज की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद परिजन महिला का शव लेकर लौट आए और अस्पताल में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक विनीत राय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मामले में परिजनों से तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।