हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार ने चकमार्ग पर अवैध कब्जा पर गरजा जेसीबी।
जनपद जौनपुर के तहसील बदलापुर क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव में,बीते दिन मंगलवार को तहसील प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ चकमार्ग पर लम्बे समय से हुए अतिक्रमण को जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया। मौके पर अफरा तफरी मची रही तो इस कारवाई से हड़कंप मच गया है। उक्त गांव निवासी भगवानदीन निषाद ने चकमार्ग संख्या 34 पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बनवा लिया था। मार्ग अवरुद्ध होने पर विपक्षी हरिश्चंद्र निषाद ने तहसील प्रशासन को दर्जनों प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग किया था। अंततः थक हार कर उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जहां न्यायालय ने जिला प्रशासन को तत्काल चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में तहसीलदार राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर चकमार्ग पर हुए पक्का निर्माण को ढहवा दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।