बाड़मेर। जैन श्री संघ एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से गुरूवार को भगवान महावीर के 2624वें जन्मकल्याणक महोत्सव के पोस्टर एवं फोल्डर का विमोचन वरिश्ठ चिकित्सक एस आर भण्डारी एवं समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। महोत्सव समिति के संयोजक किशनलाल वडेरा ने बताया कि जन्मकल्याणक को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे इसके पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान अतिथि डॉ भण्डारी ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धात आज भी उतने ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि विज्ञान भी मानता है कि भगवान महावीर के सिद्धात सुखी जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन 10 मिनट भगवान महावीर को पढना चाहिए। इस अवसर पर जैन श्री संघ के अध्यक्ष एवं वरिश्ठ अधिवक्ता अमृतलाल जैन ने श्री संघ से आवाहान किया कि जन्मकल्याणक निमित होने वाले सभी आयोजन में अपनी भागीदारी निभाए। जैन ने कहा कि हम जिस षासन में रह रहे है ऐसे प्रभु महावीर के कल्याणक महोत्सव को उत्सव की तरह मनाने का प्रत्येक जैनी का धर्म है। वडेरा ने बताया कि 08 अप्रेल को वर्धमान महावीर जिनालय जुना केराडु मार्ग पर साधु-साध्वीवर्या की निश्रा में प्रवचन के साथ षुभारंभ होगा। दिनभर कई कार्यक्रमों के साथ सांय 08 बजे जैन न्याति नोहरे में नारी षक्ति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 09 अप्रेल को विश्व स्तरीय जीतो द्वारा आयोजित नवकार महामंत्र का जाप प्रातः 08 बजे से 09.36 तक होगा। उसके पश्चात दोपहर में सामुहिक सामायिक,वाहन रैली,गहुली प्रतियोगिता एवं जीवदया सहित कई कार्यक्रमांं का आयोजन होगा। इसी दिन रात्रि 08 बजे मुम्बई के कलाकारों द्वारा सेठ मोतीशा के जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तृति दी जाएगी। सहसंयोजक वीरचन्द वडेरा ने बताया कि 10 अप्रेल को प्रातः 08.30 बजे जैन न्याति नोहरे में समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा ध्वजा रोहण किया जाएगा। उसके बाद विशाल षोभायात्रा न्याति नोहरे से प्रारम्भ होकर षहर के मुख्य मार्गो से होती हुई आराधना भवन पहुंचेगी जहां ये षोभायात्रा सभा में परिर्वतित हो जाएगी। सभा में भगवान महावीर के जीवन चरित्र पर साधु भगवन्तों के मांगलिक प्रवचन होंगे। इसी दिन म्युजिकल चेयर सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। वही षाम को जूनी चौकी के वास स्थित महावीर जिनालय में 108 दिपक की महाआरती होगी इससे पहले आरती सजावट की प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।