जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. द्वारा चोरी नकबजनी के प्रकरणो का त्वरित अनुसंधान करने व वांछित आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेशो की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा आर.पी.एस. के मार्गदर्शन श्री हेमंत गौतम पुलिस उप अधीक्षक वृत- तालेडा के निकटतम सुपरविजन मे श्री हेमराज शर्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना डाबी के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के प्रकरण मे वांछित आरोपी कालू को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।