रोटरी क्लब कोटा का लठ्ठमार होली महोत्सव रंग बिरंगे धमाल और गीत संगीत के साथ परम परम्परागत रीति से संपन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया यह हिन्दू पर्व होलिका दहन के साथ मनाया गया। 

प्रोजेक्ट मेंटर अनुपम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला थे।बिरला ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। हम सभी को अपने मनमुटाव भूलकर एक होकर रहना चाहिए। 

प्रोजेक्ट चेयरमैन अभिषेक मित्तल ने बताया कि कोटा इतिहास में इतनी सुंदरता एवं भव्यता के साथ लठमार होली का अद्भुद नज़ारा देखने को मिला। महिलाएं रंग बिरंगे डंडे बरसा रही थी और पुरष ढाल का उपयोग कर बचते नजर आ रहे थे।  

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मोहित जैन ने बताया कि होली से जुड़े फ़िल्मी गीतों ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। 

अभिषेक गोयल ने बताया कि सदस्यों ने इस अवसर पर रंग-बिरंगी थीम पर अनोखी ड्रेस, फनी ड्रेस और यूनिक ड्रेस पहनकर आए एवं शानदार पुरस्कार जीते। 

कार्यक्रम निदेशक डॉ. नीरल बरथूनिया, डॉ. शशांक शर्मा, डॉ. शेफाली शर्मा, शैलेंद्र मंगल ने बताया कि म्यूजिकल हाउजी खिलाई गई। सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में फूलों से होली खेली गई। जिसका बच्चे, बड़े व बुजुर्गों ने आनंद उठाया। 

कार्यक्रम निदेशक वैभव गुप्ता, संगीता झँवर, रितु माहेश्वरी ने बताया कि एंकर द्वारा मनोरंजक संचालन एवं अजमेर के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां ने सभी का मनमोह लिया।  कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय एवं प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि सभी कार्यक्रम निदेशकों द्वारा होली के गीतों पर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।