लघु उद्योग भारती, कोटा इकाई की कार्यकारिणी बैठक इंटरनेशनल वायर प्रोडक्ट, रोड नं. 5, इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया, कोटा में आयोजित की गई।
महासचिव संदीप जांगिड़ ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों भारतीय नववर्ष, स्थापना दिवस और सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। मातृ संगठन आरएसएस जनकल्याण समिति द्वारा श्रद्धेय श्री गुरुजी पुरस्कार के अंतर्गत जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण क्षेत्र में दिए गए योगदान को मान्यता देते हुए गोयल ग्रामीण विकास संस्थान, कोटा के श्रीरामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, जाखोड़ा, कोटा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ताराचंद गोयल का कार्यकारिणी बैठक में सम्मान किया गया। लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा स्वयंसिद्धा एग्जीबिशन के सफल आयोजन के अवसर पर महिला इकाई की सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
"लघु उद्योग भारती, कोटा" की "उद्योग दर्शन" श्रृंखला के अंतर्गत कार्यकारिणी बैठक के पश्चात इकाई सदस्यों ने दितिन गुप्ता, कंपनी "इंटरनेशनल वायर प्रोडक्ट" का भ्रमण किया। इस दौरान सदस्यों ने उद्योग की कार्यप्रणाली, नवाचार और तकनीकी विकास को करीब से समझा। यह भ्रमण विशेष रूप से युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा।
बैठक में वरिष्ठ सदस्य गोविन्दराम मित्तल, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल, अखिल भारतीय सह-कोषाध्यक्ष सीए महेश गुप्ता, यशपाल भाटिया, कोटा मुख्य इकाई अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, सचिव संदीप जांगिड़, कोषाध्यक्ष सीए संदीप बाकलीवाल, महिला इकाई अध्यक्ष शशि मित्तल, सचिव चाँदनी पोद्दार, कोषाध्यक्ष निहारिका गुप्ता, रानपुर इकाई अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव नभ शर्मा, कोषाध्यक्ष पूरण गुप्ता, उत्तर इकाई अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव सौरभ खण्डेलवाल, बालमुकुंद खण्डेलवाल, दितिन गुप्ता, आशुतोष जेन, अमित खण्डेलवाल, केपी सिंह, हेमंत सेठी, विपुल अग्रवाल, पंकज बंसल, भव्य शर्मा उपस्थित रहे।