मेडतवाल वेश्य समाज की अखिल भारतीय पंचायत के करीब 50 शहर व गाँव के अध्यक्ष व महामन्त्री की समाज उत्थान की कार्ययोजना हेतु संगोष्ठी का आयोजन रविवार को श्री फलोदी मांगलिक भवन विनोबा भावे नगर कोटा में आयोजित किया जा रहा हैं । मेडतवाल वैश्य समाज सेवा समिति कोटा के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता व महामन्त्री राजेश गुप्ता ने बताया कि इस संगोष्ठी में हर पंचायत से अध्यक्ष महामन्त्री अपनी कार्ययोजना के साथ शामिल होंगे । राजस्थान ,मध्यप्रदेश, गुजरात महाराष्ट्र आदि राज्यों के विभिन्न शहरों गावों से समाजवंधु कोटा में रविवार को एकत्र होगे। उद्घाटन अखिल भारतीय मेडतवाल वैश्य समाज अध्यक्ष मोहन दास करोडिया ब्यावरा व महामन्त्री विष्णु दास करोडिया पचोर व ट्रस्ट महामन्त्री पुरुषोत्तम घाटियाँ के कर कमलों से होगा । आयोजन में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कई सामाजिक सरोकारों व नवाचारो पर मंथन किया जाएगा । सयुंक्त निर्णय करने के उपरांत राष्ट्रीय महामन्त्री केन्द्रीय दरीखाने की ओर से समाजोपयोगी नवीन नितियों के बारे में चिंतन कर निर्णय की रूपरेखा तैयार करेंगे । मेडतवाल वेश्य समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय इस दिन लिए जाने की सम्भावना से समाज के सभी लोगो में उत्साह रहेगा । अखिल भारतीय स्तर के इस आयोजन की तैयारियाँ वृहद स्तर पर शुरू कर दी गई हैं । तैयारी को अन्तिम रूप देने के लिए राधेश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में महिला मंडल अध्यक्षा शारदा गुप्ता, नवयुवक अध्यक्ष पंकज गुप्ता सहमन्त्री गुंजन गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न समितियों का गठन किया गया। उल्लेखनीय है कि मेडतवाल वैश्य समाज की राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायती कोटा को सन्गोष्टी करने का दायित्व केन्द्रीय कार्यालय ने सौंपा है।
पूरे राष्ट्र के मेडतवाल वैश्य समाज में इस सम्मलेन को लेकर बहुत उल्लास है कि इससे समाज उत्थान की सामाजिक सरोकारों की योजनाओं को तेज गति मिलेगी।