बेसाल्ट एसयूवी बाजार में लॉन्च होने से पहले सीरीज प्रोडक्शन में प्रवेश कर चुकी है। Citroen Besalt में C3 Aircross की तरह ही 110hp की शक्ति प्रदान करने वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। सिट्रोन बेसाल्ट एसयूवी को कुछ महीने पहले ही लगभग प्रोडक्शन रेडी वर्जन के रूप में शोकेस किया गया था। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Citroen India की ओर से आने वाले महीनों में नई एसयूवी पेश की जाएगी। कंपनी ने इसे Besalt नाम दिया है और कुछ समय पहले ही इसने ग्लोबली डेब्यू किया था। खबर है कि बेसाल्ट एसयूवी बाजार में लॉन्च होने से पहले सीरीज प्रोडक्शन में प्रवेश कर चुकी है। सिट्रोन बेसाल्ट को तमिलनाडु के थिरुवल्लूर प्लांट में C3 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ बनाया जा रहा है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Citroen Besalt में C3 Aircross की तरह ही 110hp की शक्ति प्रदान करने वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। स्लोपिंग रूफलाइन के साथ बेसाल्ट में C3 हैच और C3 एयरक्रॉस SUV की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे।

Tata Curvv सहित इन SUVs को मिलेगी टक्कर

सिट्रोन बेसाल्ट एसयूवी को कुछ महीने पहले ही लगभग प्रोडक्शन रेडी वर्जन के रूप में शोकेस किया गया था। ये एसयूवी-कूप लगभग 4.3 मीटर लंबा होगा और इसे आगामी टाटा कर्व को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, जिसमें भी इसी तरह की बॉडी स्टाइल होगी।