स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाते हुए Nothing ने हाल ही में अपने Nothing Phone 2a को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने इस लाइनअप को बढ़ाते हुए एक नए फोन Nothing Phone 2a+ को लाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी साझा की है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Nothing Phone 2a के बाद कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए इस फोन का स्पेशल वर्जन लाने की तैयारी में है। Nothing Phone 2a Plus वेरिएंट 31 जुलाई को आने वाला है। कंपनी ने इसकी आने की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया है।

फोन के आने की खबर नथिंग के आधिकारिक हैंडल द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आई। फिलहाल इसमें किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिलती है। इस पोस्ट में लॉन्च डेट की जानकारी भी मिली है। 

सोशल मीडिया पर मिली जानकारी

  • इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों ने पोकेमॉन मेगा एयरोडैक्टाइल की एक इमेज दिखाई।
  • इसमें पूरी इमेज में खांचे के साथ एक काली सतह की एक रहस्यमय छवि भी थी। कंपनी ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई विवरण साझा नहीं की।
  • एक्स पर नथिंग इंडिया अकाउंट ने भी बिना तारीख के यही पोस्ट साझा किया। हालांकि यह पुष्टि करता है कि स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा।
  • मीडिया रिपोर्ट में यह पता चला है कि नथिंग फोन 2a प्लस मॉडल नाम का मॉडल A142P के तहत TDRA और BIS सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में दिखाई दिया।

Nothing Phone 2a स्पेसिफिकेशन

जैसा कि हम जानते हैं कि ये Nothing Phone 2a का स्पेशल एडिशन है, ऐसे में फीचर्स में कुछ न कुछ समानता हो सकती है। यहां हम इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानेंगे।