Vivo ने इंडोनेशिया में दो स्मार्टफोन Vivo V40 Lite 5G और Vivo V40 Lite 4G लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन कंपनी कैमरा सेंट्रिक सीरीज V40 के मेंबर हैं। वीवो ने इन दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वीवो ने अपने कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन Vivo V40 सीरीज के दो नए फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इंडोनेशिया में Vivo V40 Lite 5G और Vivo V40 Lite 4G को लॉन्च किया है। दोनों फोन के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। कंपनी ने 5G वेरिएंट को क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 और 4G वेरिएंट को Snapdragon 685 के साथ पेश किया है। दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo V40 Lite 5G और 4G कीमत
Vivo V40 Lite 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 8GB+256GB को इंडोनेशिया में IDR 4,299,000 (लगभग 23,700 रुपये) में पेश किया गया है। इसका दूसर वेरिएंट 12GB+512GB के साथ आएगा, जिसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है
Vivo V40 Lite 4G की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 8GB+128GB के साथ IDR 3,599,000 (लगभग 19,900 रुपये) में पेश किया गया है। इसके साथ ही 8GB+256GB वेरिएंट को IDR 3,699,000 (लगभग 20,400 रुपये) में पेश किया गया है।
Vivo V40 Lite 5G को कार्बन ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है। वहीं 4जी वेरिएंट में यूजर्स को वर्ल वॉयलेट कलर का भी ऑप्शन मिलेगा।
Vivo V40 Lite 5G और 4G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: वीवो V40 Lite 5G और V40 Lite 4G दोनों ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सेल) AMOLED स्क्रीन है। फोन के डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1800 निट्स है।
प्रोसेसर और रैम: Vivo V40 Lite 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक की रैम मिलती है। इसके साथ ही 4जी वेरिएंट की बात करें तो यह फोन 8जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 685 के साथ मार्केट में उतारा गया है। वीवो ने दोनों फोन में एंड्रॉइड 14 का सपोर्ट दिया है।
कैमरा: Vivo V40 Lite 5G और 4G दोनों में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। 5G वेरिएंट में 50 MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। दूसरी ओर, Vivo V40 Lite 4G में 50 MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2 MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीवो के दोनों ही फोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।