देहदानी नेत्रदानी स्वर्गीय अमिता भार्गव स्मृति संस्थान के निदेशक आकाश भार्गव ने बताया कि मेरी माता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर सामाजिक सरोकार सप्ताह के तहत आज पांचवे दिन न्यू सिटीजन पब्लिक सेकेंडरी स्कूल चन्द्रसल रोड कोटा के प्रतिभावान छात्र एवं छात्रों का सम्मान किया गया सम्मान प्राप्त करने वालों में अलफेज दसवीं क्लास ,मासूम नाइंथ क्लास, तनीषा आठवीं क्लास और नैतिक आठवीं क्लास इन सभी को सम्मान प्रतीक ,गिफ्ट एवं अल्पाहार करवाया गया।
समिति के अध्यक्ष अरुण भार्गव ने बच्चों से बात करी व उन्हें सुबह उठकर अपने माता-पिता के पैर छूने का बोला और कई नैतिक बातें बताई स्काउट के यज्ञ दत्त हाडा ने बच्चों को यातायात नियमों के बारे में व सुरक्षा के बारे में जानकारी दी सृष्टि सेवा के निर्देशक भूपेंद्र सिंह ने बच्चों को 1098 व अन्य सुरक्षा के नंबरों की जानकारी दी व प्रश्नोत्तरी करी बच्चों के व महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। स्कूल के निदेशक आर डी यादव ,अचल कुमार ,आरिफ खान , सी पी महावर ने सभी का स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया।यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अरुण भार्गव ने दी