गुनौर - गुन्नू सागर तालाब गुनौर की गहरीकरण हेतु अनुदान राशि हेतु मांग पत्र गुनौर नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

गुन्नू सागर तालाब गुनौर में पूर्व से निर्मित पंचायतकाल का तालाब है। नगर परिषद गुनौर में उक्त तालाब जो कि लगभग 60 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। तथा विशाल जलक्षमता का स्त्रोत है। यह तालाब नगर के बीचों-बीच स्थित है, लेकिन तालाब गाद भर जाने के कारण वर्तमान में पानी कम रहता है जिस कारण से भूमिगत जल स्तर में काफी गिरावट आयी है। नलकूप खनन में लगभग 500 से 700 फीट तक गहराई कराना पड़ती है इसके बाद भी पानी नहीं निकलता है। तालाब के गहरीकरण हेतु अनुमानित होने वाली व्यय राशि (5.00 करोड़) पांच करोड़ रूपये व्यय होने की संभावना है।

नवगठित निकाय होने की वजह से निकाय की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। तालाब नगर के बीचों-बीच स्थित है जिसका गाद निकासी एवं गहरीकरण का कार्य हेतु 5.00 करोड़ रूपये स्वीकृत कराये जाने का कष्ट करें। एवं अधोसंरचना विकास सड़क नाली निर्माण हेतु अनुदान 5.00 करोड़ स्वीकृत बावत् आपके संसदीय क्षेत्रान्तर्गत नवगठित नगर परिषद गुनौर की आर्थिक स्थिति बहुत अधिक कमजोर है, पर्याप्त आमदानी के साधन नहीं है। निकाय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डो में सड़क एवं नाली विहीन है जिस कारण आम जनता को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क नाली निर्माण कार्य हेतु 5.00 करोड राशि (पांच करोड़ रूपये) दिलाये जाने की कृपा करें एवं निकाय क्षेत्रान्तर्गत निवासियों एवं आमजनों के लिये सामाजिक कार्य हेतु मानस भवन एवं वेडमिंटन बास्केटवाल टेनिस आदि खेलों के लिये इन्डोर स्टेडियम नहीं है। एवं इन्डोर स्टेडियम निर्माण 1.00 करोड़, मानस भवन निर्माण 1.00 करोड कुल 2.00 करोड़ राशि माननीय से विनम्र निवेदन है कि इन्डोर स्टेडियम निर्माण एवं मानस भवन हेतु 2.00 करोड राशि (दो करोड़ रूपये) दिलाये जाने की कृपा करें जिसके लिये मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।