तिथि फाल्गुन कृष्ण द्वादशी विक्रम संवत २०८१ दिनांक २५ फरवरी २०२५ राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष नवल शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा कोटा को ज्ञापन सौंपा गया।
नवल शर्मा ने बताया कि वर्तमान सत्र की स्कूल कंपोजिट ग्रांट राशि अभी तक एस. एन. ए. ने खाते में नहीं डाली गई है, जबकि सत्र समाप्ति की ओर है, इस वजह से विद्यालय में कार्य नहीं हो पा रहे हैं, 2007 से 2011 के मध्य नियुक्त शिक्षकों/ प्रबोधकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने संबंधी आदेश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं, जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए बताया गया कि वेतन विसंगति को दूर करने के आदेश अन्य जिलों में जारी हो चुके हैं कोटा जिले में भी यथाशीघ्र वेतन विसंगति दूर करने के आदेश जारी किया जाए, शिक्षा परिषद और निदेशक महोदय के द्वारा आदेश जारी होने के उपरांत भी कोटा जिले में अभी तक संविदा शिक्षकों एवं पंचायत शिक्षको के वेतन वृद्धि के आदेश जिले से अभी तक जारी नहीं किए गए हैं, इनके आदेश शीघ्र जारी करवा कर संविदा शिक्षको और पंचायती शिक्षकों को राहत प्रदान की जाए, जिले में कार्यरत कई शिक्षकों का परिवीक्षा काल पूर्ण होने के बाद भी उनका स्थाईकरण अभी तक नहीं हो पाया है, उनके भी आदेश जारी करवा कर उनको राहत प्रदान की जाए। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से आग्रह किया गया की उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए जिससे शिक्षकों के हित प्रभावित न हो, अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए विवश होगा। प्रतिनिधि मंडल में विभाग संगठन मंत्री रासबिहारी यादव, जिला उपसभाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन श्रृंगी, जिला मंत्री सत्येन्द्र चौहान, महेश गुप्ता,संयुक्त मंत्री हेमंत शर्मा, भरत शर्मा, दीपेश सेन, नागेश नागर, शिव शंकर यादव,भरत राज नागर, योगेश विजय, देवेंद्र नागर, हरिकृष्ण उपाध्याय सहित अनेक शिक्षक रहे उपस्थित रहे।