आज.रविवार को वैष्णव बैरागी समाज कि बैठक अपरान्ह11बजे समाज के भवन पुराना बायपास रोड पर स्थित में रखी गई है जिसमें आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। समाज के युवा जिलाध्यक्ष मुकेश वैष्णव,समाज के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद बैरागी,शहर अध्यक्ष जगदीश बैरागी बड़ाखेड़ा,व जयंती संयोजक महावीर बैरागी देई ने जानकारी देते हुए बताया की समाज के रामानंदाचार्य जन्मोत्सव के कार्यक्रम व निर्माण कार्य में हुए आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा तथा गणेश विदाई कि जाएगी । जिसमें जिले के सभी समाजबंधुओं को आमंत्रित किया गया है।