राजस्थान पेंशनर मंच के महाअधिवेशन 23 फरवरी 2025 कापोस्टर का विमोचन दिनांक 2 फरवरी 2025 रविवार को प्रातः 9:45 बजे श्री नाग पास गणेश जी महाराज सथूर चुंगी नाके के पास, बोहरा समाज की बगीची के आगे बालचंद पाड़ा बूंदी में होगा। पेंशनर्स महा अधिवेशन संयोजक, मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक, जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे ने सभी सम्मानित पेंशनर बंधुओं से विनम अनुरोध है की निर्धारित शुभ मुहूर्त प्रातः 9:45 पर पहुंचने की कृपा करें। दोनों ने बताया की इस मौके पर गणेश जी की पूजा अर्चना कर उनको महा अधिवेशन का आमंत्रण दिया जावेगा तथामहा अधिवेशन की तैयारी एवं व्यवस्था को लेकर बैठक भी आयोजित की जाएगी साथही 23 फरवरी रविवार को श्री महावीर गार्डन में होने वाले महा अधिवेशन को सफल संचालन हेतु अलग-अलग जिम्मेदारी तय की जावेगी