जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत जिले मे चोरी एवं गुमशुदा मोबाईल की बरामदगी हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमती उमा शर्मा के सुपरविजन मे डीसीआरबी शाखा व साइबर पुलिस थाना बून्दी एवं अन्य पुलिस टीमो का गठन कर विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत अधिक से अधिक चोरी के मोबाईल फोन बरामद करने के निर्देश दिये गये थे । 

जिसमे डीसीआरबी शाखा व साइबर पुलिस थाना जिला बून्दी एवं अन्य पुलिस टीमो द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से विभिन्न थाना क्षैत्रो मे गुमशुदा और चोरी हुए मोबाईल फोन के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीमो द्वारा कई दिनो तक तकनीकी विश्लेषण कर मोबाईल फोन को ट्रेस किया गया । पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये लगभग 11 लाख रुपये कीमत के विभिन्न कम्पनियो के 58 मोबाईल फोनो को अलग अलग स्थानो से बरामद किया गया । इसके लिए आज दिनांक 31.01.2025 को उन लोगो को बुलाया गया जिनका मोबाईल फोन खो गया था या चोरी हो गया था ओर उन्होने पुलिस मे शिकायत देकर मोबाईल ढुंढने की गुहार लगाई थी सभी मोबाईल फोन को कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी मे जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा उनके मालिको / धारको को प्रदान कर राहत पहुचाई गई । 

जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा आमजन से यह अपील है कि जब भी अपना मोबाईल फोन गुम हो जाता है तो उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर सीईआईआर पोर्टल पर आईएमईआई ब्लाँक करने की प्रक्रिया करे एवं नजदीकी पुलिस थाने पर या साइबर थाना या इस कार्यालय की डीसीआरबी शाखा मे इसकी रिपोर्ट पेश करे ।