मालूम हो कि वॉट्सऐप पर कोई भी दूसरा यूजर आपको कॉल कर सकता है। हालांकि किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल हर किसी के माथे पर शिकन ला देती है। ऐसे में कंपनी की ओर से साइलेंस अननॉन कॉलर सेटिंग मिलती है।कैसा हो अगर वॉट्सऐप पर आपका कोई अपना कॉल करे और बिना फोन की स्क्रीन पर नाम देखे इसकी जानकारी दूर से ही मिल जाए।
वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। वॉट्सऐप का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए भी किया जाता है। मालूम हो कि वॉट्सऐप पर कोई भी दूसरा यूजर आपको कॉल कर सकता है।
हालांकि, किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल हर किसी के माथे पर शिकन ला देती है। ऐसे में कंपनी की ओर से साइलेंस अननॉन कॉलर (Silence Unknown Callers Setting) की सेटिंग मिलती है।
वॉट्सऐप पर आपका कोई अपना कर रहा फोन
कैसा हो अगर वॉट्सऐप पर आपका कोई अपना कॉल करे और बिना फोन की स्क्रीन पर नाम देखे इसकी जानकारी दूर से ही मिल जाए। जी हां, वॉट्सऐप पर एक खास सेटिंग के साथ ऐसा हो सकता है।
बिना फोन देखे ऐसे जानें कौन कर रहा फोन
वॉट्सऐप अपने यूजर्स को Custom Notifications सेटिंग की सुविधा देता है। इस सेटिंग के साथ कॉल नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकते हैं। यानी आप किसी खास कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग रिंगटोन को इनेबल कर सकते हैं।