ग्राम रानीपुरा स्थित लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर में हुई चोरी के संबंध में आरोपियो को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने व चोरी गया माल बरामद करने के संबंध में ग्रामवासियान की ओर से जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टरक ज्ञापन सौंपा। दिनांक 15.01.2025 को ग्राम रानीपुरा स्थित लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर से अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा भगवान के मंदिर में चोरी करके मंदिर से 3 चांदी के छतर, दो चांदी के मुकट, सोने के 4 मोती व 1 चांदी की चेन चुराकर ले गये जिसके संबंध में मंदिर के पुजारी के द्वारा पुलिस थाना दबलाना जिला बून्दी में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिस पर पुलिस थाना दबलाना जिला बून्दी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 18/2025 धारा 305 (ए) बी एन एस मे दर्ज रजिस्टर की । परन्तु आज उक्त चोरी को हुए 8-9 दिन हो जाने के बाद भी पुलिस थाना दबलाना ने न तो चोरो का पता लगाया है न ही चोरी गया माल बरामद करने का प्रयास किया है जिसकी वजह से ग्रामवासियान में भारी रोष व्याप्त है। अगर उक्त प्रकरण में दिनांक 28.01.2025 तक चोरो का पता लगाकर चोरी गया माल बरामद नही किया गया तो ग्रामवासियान को मजबूर व विवश होकर उग्र आन्दोलन करना पडेगा जिसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन की होगी। है कि ग्रामवासियान का ज्ञापन स्वीकार फरमाकर ग्राम रानीपुरा में भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर मे हुई चोरी के संबंध में शीघ्र अति शीघ्र चोरो का पता लगाकर चोरी गया समस्त माल बरामद किया जाए। इस मौके पर राजकुमार जैन प्रेम शंकर गणेश जांगिड़ हीरालाल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
ग्राम रानीपुरा में भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर मे हुई चोरी के संबंध में शीघ्र अति शीघ्र चोरो का पता लगाकर चोरी गया समस्त माल बरामद किया जाए।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2025/01/nerity_98cfaf2ef5f065230d86fe33c9018156.png)