शादी जैसा फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुत ही खास और महत्वपूर्ण होता है। हर व्यक्ति, चाहे वह युवक हो या युवती, अपनी शादी को लेकर कई सपने देखते हैं। आपने बड़ों से कहावत तो सुनी ही होगी कि जुड़वाँ बच्चे स्वर्ग से बनते हैं। साथ लिखे हुए लोग साथ रहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि इन couple में न सिर्फ अटूट प्यार होता है बल्कि मुश्किल समय में भी एक-दूसरे के साथ खड़े Support रहते हैं।

A और S . नाम के Couple

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार A और S नाम के लोगों की जोड़ी एक दूसरे के लिए ही बनती है। इस नाम वाले Couple के बीच काफी प्यार Love होता है। साथ ही ये एक-दूसरे पर बहुत भरोसा Trust करते हैं। इतना ही नहीं इस नाम के पार्टनर अपने रिश्ते Relationship में कभी भी किसी बात को लेकर झूठ नहीं बोलते हैं। इन कपल्स की पसंद-नापसंद इतनी मिलती-जुलती है कि मानो वे एक ही हों। ये लोग एक-दूसरे की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

K और T . नाम के Couple

K और T नाम के जोड़े स्वर्ग heaven से बने जोड़ों में से हैं। इस नाम के जोड़े अपने रिश्ते को पूरी ईमानदारी Honesty और निष्ठा integrity के साथ निभाते हैं। साथ ही वे जीवन Life की हर स्थिति Situation में एक दूसरे का साथ देते हैं। कहा जाता है कि इन दोनों में से एक कमजोर होने लगे तो दूसरा संभाल लेता है। उनका आपसी प्यार और देखभाल उनके रिश्ते की पहचान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस नाम के लोगों के जोड़े कभी भी एक-दूसरे के साथ विश्वासघात नहीं never betray करते हैं।

R और S . नाम के Couple

R और S नाम के लोगों की जोड़ी ऐसी होती है जो बिना कुछ कहे एक दूसरे को समझ understand each other जाती है। इस अक्षर के नाम वाले जोड़े भले ही एक-दूसरे से दूर हों, लेकिन उन्हें अपने पार्टनर Life partner के मन की बात पता होती है। दंपति Couple हमेशा अपने साथी को खुश रखने की कोशिश करते हैं और सत फेरा के दौरान लिए गए सात मन्नतों को जीवन भर प्यार से निभाते हैं। जिससे उनके बारे में कहा जाता है कि यह जोड़ी नाम स्वर्ग heaven से बनी है।

N और S . नाम के Couple

N और S जोड़ों में बहुत प्यार और विश्वास Trust होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस नाम के जोड़े अपने प्यार पर भरोसा करते हैं। साथ में कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। अपने जीवन साथी को हमेशा खुश रखने life partner happy के अलावा ये कभी भी अपने साथी के साथ विश्वासघात never betray नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें एक-दूसरे पर बहुत भरोसा होता है। उन्होंने एक दूसरे के साथ चलकर एक मिसाल कायम की। इन नामों की जोड़ियों के बारे में यह कहना अनुचित नहीं होगा कि ये जोड़ियां भी स्वर्ग से आती हैं।

A और P . नाम के Couple

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार A और P नाम के जोड़ों में बहुत प्यार very much in love होता है। इस नाम से बनने वाली जोड़ियों Couple के पार्टनर Life partner आपस में बहुत प्यार करते हैं। उनका रिश्ता मजबूत Strong Relation है। साथ ही यह कपल एक दूसरे के प्रति काफी वफादार very loyal होता है। कहा जाता है कि इस कपल के बीच सच्चा प्यार Ture Love है और ये एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं।

P और S . नाम के Couple

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार P और S नाम की जोड़ी बहुत ही Romantic होती है। इस नाम के जोड़े जीवन भर एक-दूसरे का साथ support each other देते हैं और अपने जीवन साथी को कभी चोट never hurt नहीं पहुंचाते। इस जोड़े पर भगवान की विशेष कृपा है। ये अपने पार्टनर के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं जिससे इनका रिश्ता औरों से ज्यादा मजबूत और गहरा होता है। कहा जाता है कि यह जोड़ी स्वर्ग couple is made in heaven से बनी है।

D और B . नाम के Couple

D और B नाम के कपल्स के बीच बहुत प्यार lot of love होता है। वे जीवन में हमेशा एक दूसरे का समर्थन support each other करते हैं। उनके बीच इतना भरोसा trust है कि चाहे कुछ भी हो जाए उनका एक-दूसरे पर विश्वास कभी डगमगाता नहीं है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इस नाम के लोग आमतौर पर लव मैरिज love marriage करते हैं और हमेशा अपने पार्टनर का साथ देते हैं। स्वर्ग से बनी इस जोड़ी के बीच प्यार, सम्मान और भरोसा हमेशा बना रहता है।